Virat Kohli's team will have to come up with something special in the 2nd Test to level the 2-match series. Indian captain Virat Kohli has exhorted his batsmen to shun ultra-defensive approach heading into the must-win second Test against New Zealand, saying it “never pays off” on overseas tours. India were thrashed by 10 wickets in the opening Test at the Basin Reverse, failing to go past 200 in both their innings on seam-friendly conditions.
टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. कीवियों ने दस विकेटों से भारत को हराया. हार के बाद कोहली तिलमिला उठे हैं. अपने ही बल्लेबाजों पर विराट कोहली ने हार का ठिकरा फोड़ा है. साथ ही दूसरे टेस्ट मैच से पहले कोहली ने नसीहत दे डाली है. विराट कोहली ने इशारों ही इशारों में चेतेश्वर पुजारा की धीमी बल्लेबाजी पर सवाल खड़े किए हैं और साथ ही सभी बल्लेबाजों को सलाह दी है कि हमें सावधानी नहीं रन बनाने होंगे. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले, अपने बल्लेबाजों से बेहद रक्षात्मक रवैया छोड़ने की अपील करते हुए कहा कि विदेशी दौरों में इस तरह के खेल से कभी फायदा नहीं मिलता.
#TeamIndia #ViratKohli #INDvsNZ