Recently, Michael vaughan took a dig at Virat Kohli, saying that he is getting privilege for being Indian. and he also claimed that Virat Kohli struggles in Swinging conditions. After this statement, Cricket fans lashes out at Michael Vaughan statement. New Zealand and India are set to lock horns in the ICC World Test Championship final, starting June 18. After leading India to series victory against England, skipper Virat Kohli gears up for the Kiwi challenge.
पिछले दिनों Michael Vaughan ने अजीबोगरीब बयान दिया है. कहा था कि kane Williamson विराट के ही बराबर के खिलाड़ी हैं. और बेहतर हैं. पर कोहली की तरह उनके पास 100 मिलियन इन्स्टाग्राम फॉलोअर्स नहीं है और न ही उतनी धन दौलत है. Michael Vaughan ने अपने बयान में कहा था कि मेरी नजर में जिस तरह Williamson खेलते हैं. मैदान पर उनका व्यवहार शांत और संयमित होता है. वो वाकई कमाल का है. Michael vaughan के अनुसार विराट कोहली स्विन्गिंग कंडीशंस में काफी संघर्ष करते हुए दिखते हैं. वो अलग बात है कि पिछले इंग्लैंड दौरे पर कोहली ने इसी कंडीशंस में लगभग 600 रन बना डाले थे. माइकल वॉन ने आगे कहा कि Williamson इन कंडीशंस में सफल रहे हैं.
#KaneWilliamson #ViratKohli #INDvsNZ