The New Zealand cricket team took a 1-0 lead in the two-match Test series, stopping the world number one Test team India from their seven Test matches, After winning the Wellington Test by 10 wickets, the New Zealand fast bowler also spoke on the importance of dismissing India cheaply in the first innings and also praised their lower order batsmen. Tim Southee took 9 wickets in the match.
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम भारत को उनके सात टेस्ट मैचों से चले आ रहे विजय रथ को रोकते हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। वेलिंग्टन टेस्ट के 10 विकेट से जीतने के बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने भी भारत को पहली पारी में सस्ते में आउट करने के महत्व पर बात की और अपने निचले क्रम के बल्लेबाजों की भी प्रशंसा की।मैच में टिम साउदी ने 9 विकेट निकाले, और मैन ऑफ द मैच भी बने।
#INDvsNZ #1stTest #TimSouthee