The last match of the 5 match T20 series was played between India and host New Zealand at Bay Oval in Mount Mongui. The match was also named after the Indian team and eliminated the hosts New Zealand 5–0 in the series. India won this match by 7 runs. After the match, Tim Southee and Chahal were seen having fun, both of which are also going viral on the internet. After the T20 series ends, now the 3-match ODI series will start between the two countries, whose first match will be played on 5 February in Hamilton.
भारत और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल में 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मैच को भी भारतीय टीम ने अपने नाम किया और सीरीज में मेजबान टीम न्यूजीलैंड का 5-0 से सफाया कर दिया। भारत ने ये मुकाबला 7 रन से जीता। मैच के बाद टिम साउदी और चहल मस्ती करते हुए देखे गए, दोनों की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल भी हो रही है। टी20 सीरीज खत्म होने के बाद अब दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी, जिसका पहला मैच 5 फरवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा।
#INDvsNZ #TimSouthee #YuzvendraChahal