Bhumi Pednekar herself has admitted that she stocks Priyanka Chopra's Instagram. Perhaps the effect of this stocking is that Bhoomi's fashion has also started reflecting the style of 'Desi Girl'.Now you can see the latest red carpet appearance of the land, in which she was seen wearing a deep V neck design gown. The gown looked like Priyanka Chopra's white gown she wore during the Grammy Awards.
भूमि पेडनेकर यह बात खुद स्वीकार कर चुकी हैं कि वह प्रियंका चोपड़ा के इंस्टाग्राम को स्टॉक करती हैं। शायद इस स्टॉकिंग का ही असर है कि भूमि के फैशन पर भी अब 'देसी गर्ल' के स्टाइल की परछाई दिखने लगी है।अब आप भूमि के लेटेस्ट रेड कार्पेट अपीयरेंस को ही देख लीजिए, जिसमें वह डीप वी नेक डिजाइन का गाउन पहनी दिखाई दी थीं। यह गाउन प्रियंका चोपड़ा के उस वाइट गाउन जैसा लग रहा था जो उन्होंने ग्रैमी अवॉर्ड्स के दौरान पहना था।
#Bhumipednekar #Priyankachopra #Bhumicopypriyanka