At Nick Jonas & Priyanka Chopra's engagement party, Alia Bhatt looked pretty and fuss-free, we earlier spotted Janhvi Kapoor don the same dress for her debut cover in Vogue India. While this fuss-free dress seems to be hit with the gen-next of Bollywood. Which diva's look did you like more? Comment below and let us know.
#PriyankaChopraNickJonas #JhanviKapoor #AliaBhatt
आलिया भट्ट प्रियंका चोपड़ा की सगाई में पहुंची और उन्होंने ब्लैक ड्रेस के साथ न्यूड लिपस्टिक, मिनिमल मेकअप और हाई हील्स के साथ पार्टी में सबका दिल जीत लिया। वहीं कुछ दिन पहले एक फोटोशूट के में जाह्नवी कपूर भी सेम ड्रेस में नजर आई थीं। एक मैग्जीन के अपने फोटोशूट में जाह्नवी ने सेम ड्रेस को हाई टैंक टॉप के साथ कैरी किया था। दोनों में से किस एक्ट्रेस पर यह लुक आपको ज्यादा पसंद आया या किसने इसे बेहतर तरीके से कैरी किया है ? यह आप हमें हमारे कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।