Sonbhadra में जमीन के नीचे 'हजारों टन sona दबे होने' की खबर के बाद अब जगी 'एक और' आस, शुरू हुआ सर्वे

BlackHeartstudio 2020-02-22

Views 6

#Sonbhadra #Goldmines #Uttarpradesh #Sonbhadragold #yogiadityanath
#uranium#uranium in sonbhadra

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सोने के बाद यूरेनियम मिलने की संभावना जताई जा रही है. इसके लिए सर्वे शुरू हो गया है. इसके

मद्देनजर म्योरपुर ब्लॉक स्थित कुदरी पहाड़ी पर सर्वे के लिए खुदाई भी शुरू कर दी गई है.

भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) की टीम हेलीकॉप्टर के माध्यम से ऐरोमैग्नेटिक सिस्टम के जरिए कुदरी का सर्वे तेजी से कर

रही है. इसके अलावा यहां से सटे पड़ोसी राज्यों में भी इसका सर्वे हो रहा है.

सर्वे में शामिल एक अधिकारी ने बताया, "सोनभद्र जिले के कुदरी पहाड़ी क्षेत्र में कई टन यूरेनियम मिलने की उम्मीद है. पहाड़ी पर GSI

की टीम तीन स्थानों पर सैंपल के लिए खुदाई करवा रही है. यूरेनियम कितनी गहराई पर है इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा

है. इसके लिए परमाणु ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की टीम लगी हुई है."

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS