A sedition case has been filed against a woman in Bengaluru after she shouted Pakistan Zindabad Slogans at a protest against the Citizenship (Amendment) Act. Amulya Leona had tried to say more, but was stopped and dragged away from the stage by police before she could.
गुरुवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में CAA के खिलाफ आयोजित रैली में उस समय हंगामा मच गया जब एक लड़की अचानक मंच से 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने लगी. इस लड़की का नाम अमूल्या लियोना है और जिस समय अमूल्या पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रही थी. उस समय AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी वहां पर मौजूद थे. हालांकी अमूल्या ने हिंदुस्तान जिंदाबाद भी कहा था।
#Owaisi #AmulyaLeon #ViralVideo