जानिए Who is Amulya Leona जिसकी वजह से Owaisi की Rally में ही लगे Pakistan Zindabad के नारे

Patrika 2020-04-09

Views 48

बेंगलुरु में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ( Asaduddin Owaisi ) के मंच पर पाकिस्तान ( Pakistan ) के समर्थन में नारेबाजी से सियासी गरमा गई है. हुआ यूं कि जब बेंगलूरु में सीएए ( CAA ) और एनआरसी ( NRC ) के खिलाफ ओवैसी रैली कर रहे थे तभी अचानक एक लड़की मंच पर चढ़ आई और पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने लगी। यह वहां मौजूद लोगों और ओवैसी को नागवार गुजरा उन्होने उसे रोकते हुए माइक छीनने की कोशिश की। वहां का माहौल गर्मा गया। अब ओवैसी पर ही सवाल खड़े हो गए हैं...ओवैसी से पूछा जा रहा है कि कहीं ये प्रायोजित तो नहीं। इस लड़की को लेकर कई तरह से सवाल खड़े हो गए हैं। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये लड़की और इसने पाकिस्तान के समर्थन में क्यों लगाए नारे पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाली इस लड़की की पहचान अमूल्या लियोना के रूप में हुई है। वो बेंगलुरू के एनएमकेआरवी महिला कॉलेज की छात्रा हैं। वो बेंगलुरू रिकॉर्डिंग कंपनी में ट्रांसलेटर के तौर पर काम भी कर चुकी हैं। स्कूल की पढ़ाई सेंट नॉरबेट सीबीएसई स्कूल और मणिपाल के क्राइस्ट स्कूल से की है। अमूल्या लियोना ब्लॉगिंग भी करती हैं। उनका 'अलनोरोन्हा' के नाम से अलग फेसबुक पेज भी है। अमूल्या लियोना का जन्म कर्नाटक के मैसूर में 31 जुलाई, 2000 में हुआ। वो अभी 20 साल की है। अमूल्या फेसबुक के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं

Share This Video


Download

  
Report form