Ajinkya Rahane says Team will look to take lead in the series. India will face New Zealand in the first Test here at the Basin Reserve from Friday. It will be a tough test for Virat Kohli and his bunch against the Kiwis, always a strong force at home. The home side will also be buoyed by the fact that they swept India away in the ODI series 3-0 recently.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्रबल दावेदार टीम इंडिया का असल 'टेस्ट' तो अब शुरू होने वाला है। इस साल भारतीय टीम को विदेश में छह टेस्ट खेलने हैं। इसकी शुरुआत 21 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज से होगी।वेलिंग्टन टेस्ट से पहले टीम इंडिया के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बड़ा बयान दिया है, रहाणे ने कहा है पहले टेस्ट में बढ़त बनाने के इरादे से टीम इंडिया मैदान में उतरेगी।
#INDvsNZ #1stTest #AjinkyaRahane