कस्बा मोठ के बाजार से मंदबुद्धि युवक 18 फरवरी को लापता हो गया था। जिसकी तलाश परिजनों ने हर जगह की पर युवक का कोई पता नहीं चल रहा था। तब कहीं इसकी शिकायत थाना मोठ में की गई। पुलिस ने युवक को झाँसी से खोज निकाला और परिवार के सुपुर्द कर दिया।