रोजा पुलिस ने मात्र 8 घण्टे में ही अपह्रत बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया

Bulletin 2021-04-16

Views 6

शाहजहांपुर जनपद के रोजा थाना क्षेत्र मुकदमा पंजीकृत कराया गया कि वादी के पुत्र मो0 सैफ उम्र 07 वर्ष को आईसक्रीम खिलाने के बहाने बहला फुसलाकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपपहरण कर लिया गया था।जिसकी काफी खोज बीन की गयी परन्तु नही मिला। एस आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर घटना को गम्भीरता से लेते हुए अपह्रत बालक की सकुशल शीघ्र बरामदगी करने हेतु श्री संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व श्री अरविन्द कुमार क्षेत्राधिकारी सदर निर्देशन मे पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। वही पुलिस ने मुकरमपुर पिपरिया सडक के बीच से अभियुक्त को गिरफ्तार कर बच्चे की सकुशल बरामदगी की । तथा बच्चे को उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया । जिससे पाकर बच्च के परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS