शामली के कैराना में एसडीएम की छापेमारी में पॉलीथिन के भंडारण का पर्दाफाश हुआ है। इस दौरान तीन स्थानों से 37 क्विंटल से अधिक प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की गई है। इस कारोबार से जुड़े दो लोगों पर 50 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं, अभियान से पॉलीथिन कारोबारियों तथा उपयोगकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार को एसडीएम मणि अरोड़ा ने पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने सब्जी मंडी, मोहल्ला गुंबद व इकबालपुरा ताबड़तोड़ छापेमारी की। इकबालपुरा में आरोपी के मौके से फरार हो जाने के कारण दुकान का शटर खोला गया। यहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद हुई, जिसे नगरपालिका की टीम ने जब्त कर लिया है। मौके से एक युवक को भी हिरासत में लिया गया। एसडीएम मणि अरोड़ा ने बताया कि प्रतिबंधित पॉलीथिन के कारोबार से जुड़े तीन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पॉलीथिन का कारोबार करने अथवा उपयोग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, नगरपालिका ने मनीष उर्फ सोनू पुत्र विजय निवासी मोहल्ला गुंबद के यहां से 35 क्विंटल 75 किलोग्राम तथा अनीस पुत्र आबिद निवासी मोहल्ला आलदरम्यान से एक क्विंटल 80 किलोग्राम पॉलीथिन बरामदगी के मामले में उन पर 25-25 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माने की कार्रवाई के बाद हिरासत में लिए गए युवक को हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।