निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस के सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ पटियाला हाउस कोर्ट ने तीसरी बार डेथ वारंट जारी कर दिया है. अदालत ने चारों दोषियों को फांसी देने के लिए 3 मार्च सुबह छह बजे का वक़्त मुक़र्रर किया है. हालांकि डेथ वारंट जारी होने के बाद दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा कि अभी उनके पास क़ानूनी विकल्प बाक़ी हैं. तरह-तरह के दबावों के चलते फांसी की नई तारीख़ आ गई है. वहीं निर्भया की मां ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार दोषी फांसी के तख़्ते पर लटका दिए जाएंगे.