शुलिनी मेला, थोडा नृत्य और मशरूम के लिए पूरे विश्व में जाना जाने वाला हिमाचल प्रदेश का बेहद खूबसूरत प्राकृतिक शहर सोलन न सिर्फ अपनी खूबियों के लिए मशहूर है बल्कि अपनी सुंदरता के कारण भी पर्यटकों को हमेशा से लुभाता रहा है। सोलन के बारे में कहा जाता है की कोई भी किसी भी प्रकार का रोगी हो वो एक बार सोलन के प्रदूषण रहित वातावरण में आकर एक दम सही हो जाता है। इसीलिए लिए तो यहाँ साल भर लोगों का आना जाना लगा रहता है। यूँ तो सोलन में घूमने के लिए बहुत से दृश्निये स्थल हैं पर जो सबसे ख़ास हैं वो कुछ इस तरह हैं जहाँ जाकर आप सोलन की खूबसूरती को देख मंत्रमुग्द हो जायेंगे।