Ekadashi date is considered to be of special importance in Hinduism. Because on this date Shri Vishnu, the follower of the universe, is worshiped. It is believed that salvation is obtained by the effect of this fast. There are a total of 24 Ekadashi fasts in a year. Sometimes the number of Ekadashi fasts also increases due to Malamas. It is Vijaya Ekadashi on 19 February. As the name itself suggests, Ekadashi which bestows victory. This Ekadashi falls in Falgun Krishna Paksha . Know Vijaya Ekadashi Date And time, Vijaya Ekadashi Vrat Vidhi.
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व माना जाता है। क्योंकि इस तिथि में सृष्टि के पालनकर्ता श्री विष्णु की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से मोक्ष मिलता है। साल में कुल 24 एकादशी व्रत पड़ते हैं। कई बार मलमास के कारण एकादशी व्रतों की संख्या बढ़ भी जाती है। 19 फरवरी को विजया एकादशी है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है विजय प्रदान करने वाली एकादशी। ये एकादशी फाल्गुन कृष्ण पक्ष में आती है। जानें विजया एकादशी साल 2020 में कब है और विजया एकादशी व्रत महत्त्व की पूरी जानकारी ।
#VijayaEkadashi2020 #VijayaEkadashi2020KabHai #VijayaEkadashiVratVidhi