शामली जनपद के सिटी के मुख्य मार्ग से होते हुए रेलवे स्टेशन पर आज पुलिस द्वारा एक आरोपी को पकड़ कर पानीपत से लाया गया था । वही आरोपी को पकड़कर जहां पुलिस हाथों में हथकड़ी डालती है । लेकिन जनपद में आई कानपुर जिले की पुलिस ने आरोपी के पैरों में हथकड़ी डाल कर पैदल उसका जुलूस निकालते हुए लेकर जा रही है । जब कि दूसरी ओर आरोपी चीखता चिल्लाता हुआ हंगामा करता है तो वही उसको पुलिस जबरन खींचती नजर आ रही हैशामली जनपद में एक बार फिर पुलिस द्वारा इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जहां पर जनपद में सिविल ड्रेस में कानपुर के ये पुलिसकर्मी एक आरोपी राहुल को पानीपत जनपद से पकड़ कर लेकर आते हैं । आरोपी राहुल पुत्र ब्रहम सिंह निवासी हरि सिंहः कालोनी पानीपत का रहने वाला है । आरोपी पर क्या इल्जाम है यह तो पुलिस ने बताया नहीं लेकिन पुलिस आरोपी को पकड़ने के बाद उनके हाथों में हथकड़ी डालती है यहां तस्वीरें दूसरी हैं कानपुर की यह पुलिसकर्मी आरोपी के हाथों में हथकड़ी न डालकर उसके पैरों में हथकड़ी डालते हुए उसे खींचते नजर आते हैं अगर आरोपी चलने से इनकार करता है तो उसको। जानवरो की तरह खींचते हैं । आरोपी को इस हालत में पुलिसकर्मियों ने सिटी के मुख्य मार्गो से पैदल लाते हुए शामली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे जहां उन्होंने उक्त आरोपी को आरपीएफ के थाने में बिठाया जहां वे करीब 3 घंटे तक हंगामा करते रहे बाद में बाहर जनपद से आए पुलिसकर्मी गाड़ी में बुलाकर जानवर की तरह उसे डालते हुए लेकर चलते बनते हैं उस मामले में जहां पुलिस द्वारा इंसानियत को शर्मसार कर रहे थे।