मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह ग्राम में शिवाजी की मूर्ति को लेकर उपजे विवाद के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के निशाने पर कमलनाथ सरकार आ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ जमकर निशाना साधा। शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि मध्य प्रदेश शांति का टापू है लेकिन ऐसा भी नहीं है कि आप महापुरुषों की मूर्तियों का अपमान करें उन्हें गिराए और हम शांत बैठे रहे। शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि जिन लोगों ने शिवाजी महाराज की मूर्ति को गिराया और उनका अपमान किया है उन लोगों के ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे सांसद नकुल नाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता इतनी सक्षम है कि वह अपने पैसों से जनभागीदारी से शिवाजी महाराज की मूर्ति लगा सकती है।