India's Mayank Agarwal avoided fretting about what went wrong during his wretched run on the tour of New Zealand, which he finally ended with a morale-boosting 81 in a warm-up game here on Sunday.Agarwal and Prithvi Shaw are likely to be the new opening pair in Wellington and the latter is confident that communication between them will work wonders for him.
भारत और न्यूजीलैंड इलेवन के बीच खेला जा रहा प्रैक्टिस मैच ड्रॉ हो गया है। हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेले जा रहे इस प्रैक्टिस मैच के तीसरे दिन भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए। इसी के साथ दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने हाथ मिलाए। मैच की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल और ऋषभ पंत के बीच 100 रन की शानदार साझेदारी हुई।
#INDvsNZXI #MayankAgarwal #RishabhPant