पुलवामा हमले एक वर्ष पूरे होने पर पुरवा में युवाओं द्वारा मिररीचौराहा से बस स्टॉप तक कैंडिल मार्च निकाला गया जिसका समापन बस स्टॉप में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया कार्यक्रम के समापन पर आरएसएस के सह जिलाकार्यवाह शरद जी का संबोधन हुआ कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिलाउपाध्यक्ष सतीस कुशवाहा,भाजपा मण्डल अध्यक्ष कपिल त्रिपाठी, महामंत्री शुभम, सभासद अंकित साहू , नितिन तिवारी यतिराज द्विवेदी अभिनव सोनी राहुल सोनकर ,करन, आरव सोनी,शुभम माइकल, समेत करीब भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे अमित शुक्ला मो- 7380774032 सर ऐप मे ज्वानिंग कैसे होगी ये बता दे