Environmentalist and founder of The Energy and Resource Institute (TERI), Dr. RK Pachauri died on Thursday in a private hospital in Delhi. Pachauri was placed on the life support system on Tuesday. He was admitted to the Escorts Heart Institute in the capital, Delhi, for his old age. Pachauri has been the Chairman of the Intergovernmental Panel on Climate Change (IPCC) from 2002 to 2015. The IPCC was awarded the Nobel Peace Prize during his tenure.
पर्यावरणविद और द एनर्जी ऐंड रिसोर्स इंस्टिट्यूट (टेरी) के संस्थापक डॉ. आर के पचौरी का गुरुवार को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पचौरी को मंगलवार को लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर रखा गया था। उन्हें दिल की पुरानी रेशानी को लेकर राजधानी दिल्ली के एस्कार्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था। पचौरी इंटरगर्वमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज (IPCC) के 2002 से 2015 तक चेयरमैन बी रहे हैं। उन्हीं के कार्यकाल में आईपीसीसी को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
#RKPachauri #Environmentalist #TERI