बनारस का पान विश्व भर में मशहूर है लोग इसे ऑनलाइन मांगते है, बनारस के पान एक मशहूर दुकान हरदोई के मेले में आई हुई है, जहां पर लोगो की भीड़ लगी हुई है। यहां कई पानों के साथ फायर पान मशहुर हो रहा है। इस पान की विशेषता है कि इसे मुंह में डालने से पहले जलाया जाता है, और जलती आग के साथ ही मुंह में रख दिया जाता हैं। हर कोई इस पान का लुफ्त उठा रहा है।