वेलेंटाइन डे पर कपल बैडमिंटन खेलकर शहर को देंगे फिटनेस का सन्देश ,प्रथम तीन विजेता कपल को मिलेगा पंचसितारा होटल में वेलेंटाइन डिनर, ताजनगरी आगरा में पहली बार 48 जोड़े अपने वेलेंटाइन के साथ बैडमिंटन खेल कर अपनी महोब्बत का इजहार कर अपने वेलैंटाइन डे को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडिम पर मनायेंगे 16 फरबरी को परफेक्ट प्लानर संस्था की ओर से आयोजित होने जा रहे कपल बैडमिंटन लीग के पोस्टर व टी-शर्ट विमोचन संजय प्लेस स्थित चायनेस रेस्टोरेंट में संस्था के पदाधिकारियो ने किया । जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त इस लीग में बैडमिंटन कोर्ट में पुरानी यादों को ताज़ा करते हुए शहर के व्यवसायी व नौकरी पेशा दंपत्ति बैडमिंटन खेलेंगे । एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर 48 नए व पुराने वैवाहिक जोड़े बैडमिंटन खेल शहर को फिटनेस का सन्देश देंगे । उनके वेलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए संस्था की ओर से पहले तीन विजेता कपल्स को पंचसितारा होटल में वेलेंटाइन डिनर दिया जायेगा । बैटमिंटन लीग का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार करेंगे । उप्र बैडमिंटन लीग के स्टेट रेफरी उपेंद्र जोशी के निर्देशन में मिक्सड, डबल और सिंगल्स में चालीस से अधिक मैच खेले जायेंगे । कपल्स को एथलीट रिदम गर्ग व नूट्रिशनिस्ट पायल सेठ हेल्थ टिप्स भी देंगे । इस अवसर पर प्रमुख रूप से करन दुआ, स्वेता आहूजा, अंकित खंडेलवाल, शुभांगी बंसल, अर्पित आदि मौजूद रहे ।