लखनऊ के वजीरगजं में वकीलो पर देशी बम से हमला हुआ है.. जिससे वहां पर भगदर मच गया.. कोर्ट में दो देशी जींदा बम भी मिले है..बताया जा रहा है कि देशी बम से बार एसोशिएसन के संयुक्त मंत्री संजाव लोधी को निशाने के तहत इसे अंजाम दिया गया है.. लेकिन इस हमले में संजीव बालबाल बच गए .. लेकिन कई वकीलों के घायल होने के खबर है..