शाहजहांपुर, 18 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सोमवार को सुबह कोर्ट की तीसरी मंजिल पर एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वकील की पहचान भूपेंद्र प्रताप सिंह के रूप में हुई है। घटना से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एसपी एस आनंद ने कहा, "शुरुआती खबरों के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि युवक अकेला था। घटना के वक्त उसके आसपास कोई अन्य व्यक्ति नहीं देखा गया था। फोरेंसिक टीम अपना काम कर रही है। हत्या के वक्त की की परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हैं।"