लखनऊ के वजीरगंज कोर्ट में बम ब्लास्ट के बाद कैराना कचहरी की सुरक्षा बढ़ा दी गई। जहां पर पुलिस ने कोर्ट के आसपास खड़े संदिग्धों की तलाशी ली। बृहस्पतिवार को लखनऊ के वजीरगंज कोर्ट में बम ब्लास्ट किया गया जिसमें कई वकील घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक लखनऊ स्थित वजीरगंज कोर्ट में जबरदस्त बम धमाके से लोग दहल उठे। इस बम धमाके में कई वकील घायल होने की सूचना बताई जा रहा हैं। लखनऊ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी पर कोर्ट के अंदर बम से हमला किया गया था। जहां से पुलिस ने तीन जिंदा बम भी बरामद किए हैं। एक बम फटने की वजह से कोर्ट में अफरा-तफरी मच गई। घटना में बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी और अन्य वकील घायल हो गए। लखनऊ कोर्ट के अंदर बम ब्लास्ट की सूचना पर कराना स्थित न्यायालयों की सुरक्षा बढ़ा दी हैं। जहां पर एस आई राजेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ कोर्ट के बाहर तलाशी अभियान चलाया। वही कचहरी के गेट नंबर 1 पर लगी मेटल डिटेक्टर से भी संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई। इस दौरान कोर्ट के आसपास खड़े लोगों की तलाशी ली गई तथा उनसे कोर्ट के पास आने का कारण पूछा।