नगर मजिस्ट्रेट ने अवैध पार्किंग, वाहन पार्किग सुविधा न होने एवं मार्ग अवरूद्व होने के सम्बन्ध में नामचीन व्यवसाइयों कटियार नर्सिग होमए आर्यावत बैंकए एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, महात्मा गांधी मार्ग सहित कई अन्य स्थानों, दुकानों को नोटिस जारी कर निर्देश दिये गये है कि अपने प्रतिष्ठानों के आगे मार्ग पर होने वाली अवैध पार्किग को तत्काल समाप्त करें तथा अपने प्रतिष्ठानों में आने वालें लोगों के वाहनों के लिए एक साप्ताह में पार्किग की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। यादव ने कहा है कि एक सप्ताह बाद चेकिंग के दौरान जिस नर्सिग होम एवं प्रतिष्ठान के सामने मार्ग पर अवैध अतिक्रमण मिलेगा तो संबंधित नर्सिग होम और प्रतिष्ठान के मालिक पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।