रतलाम के सैलाना थाना अंतर्गत बागरियों की खेड़ी में 15 वर्षीय बालिका कुएं में गिर गई थी, जिसे गंभीर अवस्था में परिजनों ने सैलाना अस्पताल लेकर आए। लेकिन यहां डॉक्टर नहीं होने के चलते परिजनों ने आक्रोश के चलते हंगामा शुरू कर दिया और देखते ही देखते यह हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को लोगों को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। गौरतलब है कि हॉस्पिटल स्टाफ की कमी के चलते अक्सर ऐसे हादसे हो जाते हैं जहां परिजन आक्रोश में आकर हंगामा कर देते हैं। वही जांच अधिकारी लालजी परमार द्वारा बताया गया कि सैलाना थाना अंतर्गत बागरियों की खेड़ी में एक बच्ची कुएं में गिर गई थी इसी के चलते सैलाना हॉस्पिटल में लाया गया था जहां पर कि परिजन उत्तेजित हो गए थे जल्दी इलाज के चलते इसी के चलते उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया था जिन्हें समझाइश देकर रतलाम जिला अस्पताल भेज दिया गया।