Arvind Kejriwal is ready to take oath as Chief Minister after winning the second consecutive election in Delhi. On Sunday, Arvind Kejriwal will take the oath of Chief Minister for the third time and the witness of this is going to become the whole of Delhi. Arvind Kejriwal, who claimed to have won the election at work, has decided that he will not make changes in his team and also will not invite any outside guests. Preparations have also started for the swearing-in.
दिल्ली के चुनाव में लगातार दूसरी बार प्रचंड जीत हासिल करने के बाद अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार हैं. रविवार को अरविंद केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और इसका गवाह पूरी दिल्ली बनने जा रही है. काम पर चुनाव जीतने का दावा करने वाले अरविंद केजरीवाल ने तय किया है कि वह अपनी टीम में बदलाव नहीं करेंगे और साथ ही किसी बाहरी मेहमान को न्योता भी नहीं देंगे. शपथ ग्रहण को लेकर भी तैयारियां शुरु हो चुकी हैं।
#Arvindkejriwaloath #Delhielectionresults #Delhielection2020