Delhi Exit Polls। Delhi Election।AAP। Arvind Kejriwal।BJP। Top Headlines 9 Feb| वनइंडिया हिंदी

Views 148

Arvind Kejriwal seems to get a strong majority in the Delhi Assembly elections. In many exit polls, the Aam Aadmi Party is getting 59 to 68 seats. While the BJP is getting 2 to 11 seats, the Congress is finding it difficult to open the account again. The Aam Aadmi Party has started harassing EVMs. AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh shared a video saying that 'EVMs are sealed and sent directly to strong rooms, then how did they get EVMs to the authorities. After the exit poll of Delhi elections, Amit called BJP meeting, many leaders including all seven MPs of Delhi were present in the meeting.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. कई एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 59 से 68 सीटें तक मिल रही है. जबकि बीजेपी को 2 से 11 सीटों मिल रही हैं तो कांग्रेस का फिर से खाता खुलना मुश्किल लग रहा है.
बीजेपी ने एग्जिट पोल को नकार दिया है. बीजेपी ने कहा 'एग्जिट पोल और चुनाव के नतीजों में काफी अंतर होगा. मनोज तिवारी बोले- दिल्ली में बीजेपी को मिलेगी 48 सीटें. आम आदमी पार्टी को ईवीएम में छेड़छाड़ का डर सताने लगा है. आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक वीडियो शेयर कर कहा कि 'ईवीएम सील करके सीधे स्ट्रांग रूमों में भेजी जाती हैं, फिर अधिकारियों को वे ईवीएम कैसे मिलीं. दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल के बाद अमित ने बुलाई बीजेपी की बैठक, बैठक में दिल्ली के सभी सात सांसद सहित कई नेता मौजूद रहे.

#TopNews #Headlines #LatestNews #DelhiElection #ExitPolls #AAP

Share This Video


Download

  
Report form