राजधानी भोपाल के भोपाल जंक्शन पर आज सुबह तकरीबन 9:00 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। ओवरब्रिज का एक हिस्सा टूटकर जमीन पर गिर पड़ा, जिस पर से गुजर रहे दर्जनों की संख्या में यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल यात्रियों का इलाज भोपाल के हमीदिया अस्पताल में चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से कुछ लोग गंभीर रुप से घायल हैं। दरअसल स्टेशन पर ओवरब्रिज से नीचे उतरने वाले रैंप का शेड गिर गया, जिसकी चपेट में लोग आ गए, वहीं प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर हुई इस घटना के बाद स्टेशन पर अचानक भगदड़ का माहौल बन गया था। हादसे के कारणों का पता नहीं लग पाया है।