In the year 2019 Wasim Jaffer was appointed as the batting coach of the Bangladesh Cricket Board (BCB)’s high-performance academy. He trained many cricketers during his tenure that included Akbar Ali Shahadat Hossain.Bangladesh Under-19 successfully managed to grab their first ICC trophy in the history of cricket.
बांग्लादेश की अंडर 19 क्रिकेट टीम ने ये कारनामा किया है तो इसमें वसीम जाफर का बहुत बड़ा हाथ है क्योंकि टीम को उन्होंने ट्रेन किया था, साल 2019 में मिरपुर में वसीम जाफर को बांग्लादेश टीम ने बैटिंग कोच के रूप में नियुक्त किया जिसका फायदा टीम को सीधे सीधे फाइनल में मिला।बांग्लादेश की अंडर 19 टीम ने इतिहास रचते हुए टीम इंडिया को अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में मात देकर पहली बार वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था ।
#WasimJaffer #U19WC2020 #BangladeshU19Team