David Warner hints T20 retirement in few years to prolong Test, ODI career. Australian big-hitter David Warner says he is likely to quit T20 cricket in the next few years to prolong his Test and ODI career and spend more time with his young family, which includes three children. The 33-year-old won Cricket Australia's Allan Border medal for being the player of the year on Monday completing an emotional turnaround after the ignominy of being suspended for ball tampering in 2018. He broke down after receiving the award which was his third overall. He was also named the T20 player of the year.
आस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर आगामी लगातार दो विश्व कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी-20 से संन्यास लेने के बारे में सोच रहे हैं... टी-20 विश्व कप इस साल आस्ट्रेलिया में और अगले साल भारत में होना है....मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक डेविड वार्नर ने कहा- अगर आप टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो हमें लगातार दो विश्व कप खेलने हैं....ये एक ऐसा फॉर्मेट है, जिसे मैं आने वाले कुछ साल में छोड़ सकता हूं....उन्होंने कहा मुझे शेड्यूल पर ध्यान देना होगा...मेरे लिए तीनों फार्मेट में खेल पाना मुश्किल होगा और उन सभी लोगों को शुभकामनाएं जो तीनों फार्मेट में खेलना जारी रखते हैं...
#DavidWarner #T20ICricket #DavidWarnerRetirement