The Opposition has once again been completely wiped out in the tsunami of the Aam Aadmi Party in Delhi. AAP got a thumping majority under Kejriwal's leadership. Congress did not open an account in Delhi. While BJP could not do anything special in this election. BJP has done better than last election but it is far away from power. So let us show you what were the reasons that did not fulfill BJP's dream of 21 years.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सुनामी में विपक्ष का एक बार फिर पूरी तरह से सफाया हो गया है... केजरीवाल के नेतृत्व में AAP को प्रचंड बहुमत मिला.. कांग्रेस का दिल्ली में खाता भी नहीं खुला. जबकि बीजेपी इस चुनाव में कुछ खास नहीं कर पाई.. बीजेपी ने पिछले चुनाव की तुलना में बेहतर प्रदर्शन तो किया है लेकिन वो सत्ता से बहुत दूर है. तो चलिए आपको दिखाते है कि कौन से वो वजह थी, जिससे बीजेपी का 21 साल का सपना पूरा नहीं हुआ..
#ArvindKejriwal #DelhiElectionResult2020 #oneindiahindi