जनपद शामली के कस्बा कैगना में भारी मात्रा में नकली सरसों का तेल व ब्रांडेड कम्पनी के बने रेपर (लेबल) बरामद* *बडी़ कम्पनी के लेबल लगा कर सप्लाई होता हजारों लीटर सरसों का तेल व रेपर बरामद*। लोगों के स्वास्थ्य से हो रहा था खिलवाड़।। *अलग अलग 12कम्पनी के ब्रांड लेबल भी बरामद।खाद्य सुरक्षा विभाग एवं कैराना कोतवाली पुलिस ने पकडा 1000 हजार लीटर सरसों का तेल।* *क्षेत्र के गांव रामडा से आर हा था कैराना के थोक विक्रेता सोनू की दुकान पर।* *तेल की बड़ी केनो में भर कर आर रहा था मिलावटी तेल।* *एक पिकप यूपी 19 टी 1176 चालक सहित हिरासत मे।* पूछताछ में पकड़े गए गाड़ी चालक ने अपना नाम नाजिम पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम रामडा बताया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जनपद शामली के खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के गांव रामडा से एक पिकप गाड़ी में नकली सरसों का तेल भर कर नगर के एक थोक विक्रेता के यहां आ रहा जिसको लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी नरेंद्र कुमार ने कोतवाली में पहुंच कर पुलिस टीम के साथ बताये गये स्थान पर छापा मारा जहां से एक पिकप गाड़ी में तेल से भरी लगभग 6केन बरामद हुई। जिसको पुलिस कोतवाली ले आई ।वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि तेल के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिये गये हैं। पुलिस देर शाम तक कारवाई में जुटी हुई थी।