लखीमपुर खीरी थाना ईशानगर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 8 तमंचे बने हुए व 4 अधबने तमंचे किए बरामद। साथ ही शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार। ईसानगर इंस्पेक्टर संजय त्यागी ने बताया कि अभियुक्त हरनाम निवासी टॉपर पुरवा को गिरफ्तार किया गया है।