उन्नाव में जनसंपर्क के जरिए समस्याओं के निपटान कर पुलिस अधीक्षक उन्नाव की मंशा के अनुरूप पुलिस द्वारा स्कूलों - कालेजों में जाकर छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित किया। हसनगंज स्थित सभा कुमारी बालिका इंटर कॉलेज महिला हेड कांस्टेबल मीरा रानी सहित अन्य पुलिसकर्मी छात्राओं को जागरूक किया वही। एंटी रोमियों दल , डायल 1090, 112, 118 सहित महिला सुरक्षा संबधी अन्य उपायों की जानकारी देकर जागरुक किया।