फतेहपुर मे इन दिनों पुलिस वालों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ बाईपास चौराहा पर बुधवार की रात नायब तहसीलदार और कोतवाली पुलिस का ओवरलोडिंग चेकिंग अभियान जारी था। इसी समय सब इंस्पेक्टर विपिन यादव ने ट्रक चालक के साथ बुरी तरह से मारपीट की। और कोहनी टूटने से चालक लहूलुहान हो गया, वही मौके पर 20 ट्रकों में से 6 को सीज किया गया और शेष को छोड़ दिया गया। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह जनता की रक्षक बनी पुलिस भक्षक का किरदार निभा रही है।