शामली के कैराना में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन और गिरफ्तारी करने के लिए जमीयत उलमा-ए-हिंद को प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिली हैं। इस वजह से जमीयत कार्यकर्ता गुरूवार को अपना विरोध नहीं दर्ज करा सके हैं। जमीयत उलमा-ए-हिंद नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रही है। पिछले सप्ताह जमीयत की कैराना में एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान छह फरवरी को प्रदर्शन और गिरफ्तारी देने पर मंथन किया गया था। इसके बाद जमीयत उलमा-ए-हिंद के पश्चिमी उप्र अध्यक्ष मौलाना आकिल के नेतृत्व में जमीयत के प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन से मुलाकात की थी तथा कैराना ईदगाह मैदान में प्रदर्शन व गिरफ्तारी देने के लिए अनुमति मांगी गई थी। उनकी ओर से आवेदन पत्र दिया गया था। जमीयत के जिला कन्वीनर मौलाना वासिल अलहुसैनी ने बताया कि प्रशासन की ओर से उन्हें अनुमति नहीं दी गई है। उनका कहना है कि वह सीएए का कानूनी दायरे में ही रहकर अपना विरोध दर्ज कराना चाहते थे। उन्हें अनुमति भले ही न मिली हो, लेकिन वह सीएए का विरोध करते हैं।