शामली के कैराना में पोषण मिशन के तहत एसडीएम ने विभिन्न विभागों के साथ में ब्लॉक कन्वर्जेन्स मीटिंग आयोजित की। उन्होंने बच्चों को जल्द चिह्नित कर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। गुरुवार को एसडीएम मणि अरोड़ा ने अपने कार्यालय में पोषण मिशन के तहत ब्लॉक कन्वर्जेन्स मीटिंग का आयोजन किया। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि कुपोषण आज की बड़ी समस्या बन गई है। इससे निपटने के लिए ज़रूरी कदम उठाने होंगे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में जल्द से जल्द कुपोषित बच्चों को चिह्नित कराया जाए और उनकी सूची उपलब्ध कराते हुए देखभाल की जानी चाहिए। गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पुष्टाहार समय से दिया जाए। उन्होंने मिड-डे मील के बेस्वाद होने की शिकायतों को देखते हुए इसमें गुणवत्ता लाने के भी निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि वह खुद जाकर स्थलीय निरीक्षण भी करेंगी। यदि कहीं लापरवाही मिलती है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में आपूर्ति निरीक्षक मदनपाल, बीडीओ गोपाल कृष्ण चौधरी, एडीओ पंचायत वसीम अहमद के अलावा स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।