शामली जनपद की कांधला पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 14 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। बुधवार देर रात कांधला पुलिस क्षेत्र की पूर्वी यमुना नहर पटरी पर सुरक्षा की दृष्टि से गश्त कर रही थी, गश्त के दौरान पुलिस को नहर पटरी पर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस ने युवक को रोका तो युवक ने भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए युवक को पकड़ लिया और थाने ले आई। जहां पुलिस ने तलाशी में पकड़े गए युवक के पास से 14 ग्राम स्मैक बरामद की है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम नावेद बताया है, पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया युवक स्मैक तस्कर है जो कि काफी दिनों से स्मैक तस्करी का काम कर रहा था। पुलिस ने बताया कि जब्त की गई स्मैक की कीमत अंतर्राष्टीय बाजार में लाखों की है।