India vs New Zealand, 1st ODI : Ross Taylor century guides 1-0 lead, Iyer ton in Vain|वनइंडिया हिंदी

Views 214

Veteran batsman Ross Taylor slammed his career's 21st ODI century and guided New Zealand to a big four-wicket win over India in the opening ODI of the three-match series here at Seddon Park on Wednesday (February 5). Chasing a big total of 348, the Blackcaps went about their business in the run chase exceedingly well as they reached home with 11 balls to spare. However, Taylor - who remained unbeaten on 109 in this game - ensured the hosts do not end up on the losing side in this game.

हेमिल्टन में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से मात देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. रॉस टेलर की धमाकेदार शतकीय पारी ने भारत के जबड़े से जीत को छीन ली. साथ में टॉम लैथम और हेनरी निकोल्स ने भी धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. इस जीत के साथ भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का सिलसिला टूट गया है. चूँकि, पिछले पांच मैचों से टीम इंडिया लगातार कीवियों के खिलाफ जीत दर्ज कर रही थी. इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 347 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 348 रनों का टारगेट दिया.

#INDvsNZ #ViratKohli #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS