हरदोई के बिलग्राम के प्रमुख राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की हालत बेहद खराब है। तहसील बिलग्राम का एकमात्र राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बहुत ही दयनीय स्थिति में है और अपनी बेबसी पर आंसू बहाने को मजबूर है। क्योंकि यहां जगह-जगह पर गंदगी का ढ़ेर लगा हुआ है। स्वच्छता के नाम पर यहां आवारा पशु घूमते हैं, जगह-जगह कूड़े के ढ़ेर लगे हैं। रात में शराबियों और जुआरियों का अड्डा यह कॉलेज बन जाता है। विद्यालय में बाउंड्रीवॉल नहीं है और ना ही चौकीदार। इससे लोग आसानी से इसके अंदर आ जा सकते हैं। भवन के कमरों में खिड़कियां तो हैं मगर इनके शीशे टूटे पड़े हुए हैं। सर्दियों में छात्राएं ऐसे कमरे में बैठने को मजबूर हैं। बाउंड्री वॉल के संबंध में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कड़े निर्देश दिए थे कि प्राथमिक विद्यालयों से लेकर उच्च विद्यालयों में बाउंड्रीवॉल होना चाहिए। लेकिन अभी तक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की बाउंड्री वॉल नहीं बन पाई है। जगह जगह झाड़ियां होने से जहरीले कीड़े मकोड़े आने की संभावना रहता है. लेकिन विद्यालय प्रबंधन और प्रशासन पूरी तरह इसे नजरअंदाज कर रहे हैं।