IND vs NZ 4th T20I: Fans chants 'Anushka Bhabhi Zindabad' after watch Virat Kohli. Virat Kohli could not have asked for a better start to the tour of New Zealand. On Sunday, India beat New Zealand by seven runs in the fifth and final T20I to win the clean sweep the five-match series. In the process, Virat Kohli became the first India captain to win a T20I series in New Zealand. He also became the first Indian captain to lead the team to a whitewash win in T20Is over the Black Caps. On Sunday, Virat Kohli was rested but it did not stop India from winning the match.
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के रिश्ते की बात हर जगह होती है...भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के बीच एक मैच के दौरान विराट कोहली को देखते ही फैन्स अनुष्का भाभी जिंदाबाद के नारें लगाने लगे...जिसका वीडियो इन दिनो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है...भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले सीरीज के चौथे मैच के दौरान जब भारतीय टीम पवेलियन लौट रही थी..ये मैच वेलिंग्टन में गया था...उसी समय कुछ फैन्स ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का ध्यान अपने तरफ आकर्षित करने के लिए अनुष्का भाभी जिंदाबाद के नारें लगाना शुरू कर दिया...