Finance Minister Nirmala Sitharaman presented the General Budget today. It has been discussed in India for long that skill-based quality education is not imparted here. This is the reason why youngsters fall behind due to acquiring traditional education in a competitive market. The Union Government has laid great emphasis on skill-based quality education in the Union Budget 2020-21.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया. आर्थिक मंदी के बीच बेरोजगारी और शैक्षणिक संस्थानों में फीस बढ़ोतरी से उपजे गतिरोध के बीच सबको इस बात का इंतजार था कि दशक के पहले बजट में शिक्षा के लिए क्या होगा. लंबे समय से भारत में ये चर्चा रही है कि यहां स्किल आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं दी जाती. यही वजह है कि युवा प्रतिस्पर्धी बाजार में परंपरागत शिक्षा हासिल करने की वजह से पिछड़ जाते हैं. केंद्र सरकार ने यूनियन बजट 2020-21 में स्किल आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर खासा जोर दिया है.
#Budget2020 #ModiGovt #NirmalaSitaraman