India seamers Shardul Thakur and Mohammed Shami, who were tasked with bowling the final overs in the last T20Is against New Zealand opened up on what was going on in their minds before bowling the crucial over. In the 3rd T20I Shami had to defend 9 runs in the final over, a similar turn of events took place as Shardul Thakur defended 7 runs to push the match to another Super Over, where Kohli’s side achieved the same result.
मैच के बाद युजवेंद्र चहल ने मोहम्मद शमी और शार्दूल ठाकुर का इंटरव्यू लिया। उन्होंने शार्दूल से पूछा, आपने जो बीच में नकल बॉल डाली और जो आखिरी ओवर का प्रेशर था उसके बारे में बताइए? इस पर शार्दूल ने कहा, प्रेशर तो था, लेकिन पहली गेंद पर विकेट निकालने की कोशिश थी, क्योंकि ज्यादातर देखोगे तो बैट्समैन पहली गेंद पर चौका और छक्का मारकर मैच फिनिश करने की ओर देखता है। आइडिया यही था कि उसको स्लोअर वन डालकर बड़ा शॉट खिलाओ और उसने वही किया। उसमें वह आउट हो गया। उस टाइम तो प्लान काम कर गया अपना।
#ChahalTV #ShardulThakur #MohammedShami