Manish Pandey ended up with an unbeaten 50 off 36 balls, which gave India just about enough to win the game. Pandey spoke about the challenge of batting lower down the order where you either have to start hitting from ball one or rebuild an innings, which calls for a different temperament.
न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया चौथा टी-20 मुकाबला भी सुपर ओवर में गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 165 रन बनाए थे। मनीष पांडे ने टीम के लिए शानदार अर्धशतक बनाया था। सुपर ओवर में कीवी टीम ने 13 रन बनाए लेकिन भारत ने 5 गेंदों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। पिछले मैच में भी भारत ने सुपर ओवर में जीत हासिल की है।मनीष पांडे ज्यादातर ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हैं लेकिन इस सीरीज में उन्हें नंबर 6 पर मौका मिल रहा है। शिवम दुबे भी उनसे पहले बल्लेबाजी करने आते हैं। इस बारे में मीडिया से बात करते हुए अपनी बात कही।
#INDvsNZ #T20ISeries #ManishPandey #SuperOver