India have taken an unassailable lead of 3-0 in the five match T20I series against New Zealand, which is a remarkable achievement. Never have the hosts shown such exemplary show while touring New Zealand. There will be some clouds and the conditions will be windy in the day but expect the skies to clear as the day progresses. hence we can expect a full game on Friday.
भारत और न्यूजीलैंड के कप्तान शुक्रवार को जब टॉस के लिए आएंगे तो उनकी नजर आसमान पर जरूर होगी। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को वेलिंग्टन का मौसम बेहतर रहेगा। दिन के शुरुआत में खिली-खिली धूप रहेगी। मगर जैसे-जैसे समय गुजरेगा, मौसम का मिजाज बदलता जाएगा। शाम को आसमान में बादल आने की कोई संभावना नहीं है। भारत बनाम न्यूजीलैंड वेलिंग्टन टी-20 मैच में पूरे ओवर खेले जाने की उम्मीद है।
#IndiavsNewZealand #4thT20I #PitchReport #Weatherforecast