मंदसौर में हुए युवराज सिंह हत्याकांड में फरार विक्की उर्फ हेमन्त गौसर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित था। 9 अक्टूबर 2019 को हुये बहुचर्चित हत्याकाण्ड में युवराज सिंह एसआरएम टुडे केबल नेटवर्क संचालक की हत्या कर दी गई थी। इसके मुख्य साजिशकर्ता दीपक उर्फ गब्बर और विक्की उर्फ हेमन्त हत्याकाण्ड के बाद से फरार हो गये थे। आरोपियों पर पुलिस द्उारा 10000 रू के ईनाम की घोषणा की गई थी। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कोशिशें की जा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने शातिर तरीके से कार्रवाी करते हुए कुख्यात अपराधी विक्की उर्फ हेमन्त को श्रवणनाला नालछा माता मन्दिर रोड पर गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से एक रिवाल्वर, दो जिन्दा कारतुस, दो खाली खोखे और हत्याकाण्ड में शामिल कार जप्त की गई।