Madhu NC, a bus conductor of Bengaluru Metropolitan Transport Corporation, has passed the UPSC Pre and Mains Examination with an eight-hour job. Madhu has passed this exam without coaching. Now on 25 March, UPSC is going to give an interview.
बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के एक बस कंडक्टर मधु एनसी ने आठ घंटे की नौकरी के साथ ही यूपीएससी की प्री और मेन्स परीक्षा पास कर ली है. मधु ने ये परीक्षा बिना कोचिंग के पास की है. अब 25 मार्च को यूपीएससी का इंटरव्यू देने जा रहे हैं.
#Bengaluru #BusConductor #UPSCExam